हरियाणा पुलिस पर हमला, थार लूट और फिरौती : 41 मुकदमों वाला हार्डकोर अपराधी रिछपाल चढ़ा कुचामन पुलिस के हत्थे

डीडवाना – कुचामन : 5000 रुपये के ईनामी, 41 से ज्यादा मुकदमों वाला हिस्ट्रीशीटर रिछपाल, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था, अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. रिछपाल पर कुचामनसिटी थाना क्षेत्र में थार गाड़ी लूटकर फिरौती मांगने और हरियाणा साइबर पुलिस पर हमले जैसे संगीन आरोप हैं.

Advertisement

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में, एएसपी नेमीचंद खारिया (RPS) व वृताधिकारी अरविंद विश्नोई की निगरानी में, थानाधिकारी सतपाल सिंह व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद ने बताया की 4 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि रिछपाल राणासर और मौलासर के बीच एक शराब ठेके पर मौजूद है. टीम ने तुरंत दबिश दी, लेकिन रिछपाल वहां से भाग निकला.

इण्डाली मोड़ के पास बाइक सवार दो संदिग्धों को देखकर पुलिस ने पीछा किया। पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ी में भाग गया, पर सघन तलाशी अभियान में नशे की हालत में घायल अवस्था में पकड़ा गया.अस्पताल में उपचार के बाद 6 अप्रैल को उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

वृताधिकारी अरविंद विश्नोई ने बताया की हार्डकोर अपराधी रिछपाल पुलिस थाना कुचामनसिटी के थार गाड़ी लौटाने के लिए रूपयों मांगने के प्रकरण एवं गत दिनों हरियाणा साइबर पुलिस पर हमला करने के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा रिछपाल की गिरफ्तारी पर 5000 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की हुई थी.

थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कुचामन, जयपुर, अजमेर, सांभर, फुलेरा सहित कई थानों में कुल 41 मामले दर्ज हैं. इनमें से 39 में चालान हो चुका है, जबकि हरियाणा पुलिस पर हमला और थार लूट मामले की जांच जारी है.

Advertisements