पत्रकार सुनील सेन पर हमला – जान से मारने की साजिश रचने वाला स्मार्ट सिटी अस्पताल का डायरेक्टर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : की संस्कारधानी जबलपुर शहर के वयम भारत न्यूज के क्राइम रिपोर्टर  पर विगत दिवस गढ़ा थानांतर्गत  पिसनहारी की मढिय़ा के पास सिंघई पेट्रोल पंप के करीब बिना नंबर की नीली स्विफ्ट कार में आए हथियारों से लैस 4 बदमाशों ने पत्रकार सुनील सेन के ऊपर जानलेवा हमला कर मारपीट की थी.
इन गुंडों को स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के संचालक अमित खरे ने भेजा था और इसीलिए आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जुलूस की शक्ल में विक्टोरिया अस्पताल मुलाहजा कराने के लिए लेकर गई. उक्त अस्पताल संचालक को माफिया बनने का शौक है और उसमें कुछ दिन पहले ही रंगदारी बताते हुए अपने गुर्गों के हाथों एक एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट करवाई थी क्योंकि वह बाहर के मरीज को लेकर उसके अस्पताल में नहीं लाया था.
साले के साथ मिलकर बनाया प्लान
सुनील सेन ने जब अमित खरे की बात नहीं मानी तो उसने अपने साले तरुण ठाकुर, मोनू खटीक, राज उपाध्याय और यशवंत के साथ मिलकर जान से मारने का प्लान बनाया. 29 और 30 तारीख की दरमियानी रात पत्रकार सुनील जब किसी काम से वापस बाइक से घर लौट रहा था, तभी सिंघई पेट्रोल पंप के पास घात लगाए बैठे अमित खरे ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया.
इस घटना में सुनील के सिर, हाथ और कमर में गंभीर चोटें आईं. सुनील ने पुलिस को बताया कि पिस्टल, लाठी और बेसबॉल से लैस बदमाशों ने हमला किया था. हालांकि उन्होंने फायरिंग नहीं की.
साली के घर छिपा मिला आरोपी अमित,
घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पत्रकार और गढ़ा पुलिस घायल सुनील का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे. बयान दर्ज करने के बाद गढ़ा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा लगाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. घटना के दो दिन के भीतर पुलिस ने मोनू और राज को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मास्टरमाइंड अमित दो अन्य साथियों के साथ फरार था.
शुक्रवार की रात जानकारी मिली कि अमित सागर में अपनी साली के घर पर छिपा हुआ है. तुरंत पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और अमित खरे को हिरासत में लेकर जबलपुर लाई. पुलिस ने आज अमित को कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड मांगी, जहां से उसे पूछताछ और घटना में प्रयुक्त कार के संबंध में एक दिन की रिमांड पर लिया गया.
इसी बात का खुलासा पत्रकारों द्वारा लगातार किया जा रहा था. इसके अलावा भी अन्य प्रकरणों के संबंध में खुलासे किया जा रहे थे। आरोपी अस्पताल संचालक अमित खरे को पुलिस ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है. इस मामले में गढ़ा पुलिस ने 3 आरोपियों  को शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि 12: 30 बजे गिरफ्तार किया है.
वही अन्य आरोपियों  की तलाश की जा रही है. जहा पुलिस ने राजू खटीक, राज उपाध्याय और हमला कराने का मास्टर माइंड स्मार्ट सिटी के डारेक्टर अमित खरे को गिरफ्तार किया है.
अमित खरे चिकित्सा के क्षेत्र में पूर्व में भी काफी बदनामी वाले कार्य कर चुका है । इसके पूर्व में भी वह एक अस्पताल संचालित करता था जिसे अनियमितताओं के कारण शासन ने बंद कर वहां ताला लगा दिया था।
Advertisements
Advertisement