Left Banner
Right Banner

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि पर हमला : सड़क पर हथियार से किया गया जानलेवा अटैक..

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरी उर्फ छोटी मां पर 13 फरवरी को जानलेवा हमला हुआ है. हमले में कल्याणी बुरी तरह घायल हो गई हैं. हमलावरों ने नंद गिरी के अलावा उनके तीन शिष्यों पर भी हमला किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही कल्याणी और उनके शिष्यों को इलाज के महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि पर गुरुवार 13 फरवरी देर रात हमला तब हुआ जब वह सेक्टर 16 स्थित किन्नर अखाड़े से निकलकर अपनी फॉर्च्यूनर कार से घर सदियापुर जा रही थीं. पुलिस ने बताया कि कल्याणीनंद गिरी जैसे ही अखाड़े से निकलने बाद संगम लोवर मार्ग पर थोड़ी दूर आगे चलीं तभी कुछ लोगों ने आशीर्वाद लेने के बहाने उनकी कार को रोक लिया.

आशीर्वाद लेने के बहाने मार दिया हथियार

पुलिस ने बताया कि कल्याणीनंद ऐसे में जब लोगों को आशीर्वाद देने के लिए कार से उतरी तभी रास्ते में खड़े लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान बचाव में आए उनके तीन शिष्यों पर भी हमलावरों ने हमला किया. ऐसे में कल्याणीनंद समेत चार लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है. हमले की जानकारी मिलते ही गिरी के कई शिष्य और संत घटनास्थल पर पहुंच गए.

इससे पहले हिमांगी सखी पर हुआ था हमला

कुछ दिनों पहले इसी अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी पर हमला हुआ था. हिमांगी सखी पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो सेक्टर आठ स्थित अपने कैंप में थी. खुद पर हमले का आरोप हिमांगी सखी ने आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर लगाया था. उन्होंने कहा कि ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर किए गए सवालों की वजह से उन पर ये हमला हुआ है. हालांकि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इन आरोपों से पूरी तरह इनकार कर दिया था.

Advertisements
Advertisement