रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को महिला मोर्चा की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने विपक्ष पर जमकर वार किया. बीजेपी शासनकाल में आदिवासियों के हित में काम होने की बात कही. सीएम साय ने बीजेपी सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर प्रहार जारी रहने की बात कही है.
नक्सलवाद पर बोले सीएम: नक्सलवाद को लेकर सीएम साय ने कहा कि, “जब से हमारी सरकार बनी है. प्रदेश में नक्सलवाद को रोकने के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहा है. डबल इंजन की सरकार का लाभ हमलोगों को मिल रहा है. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में कई नक्सली मारे भी जा रहे हैं और कार्रवाई के बाद नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. लगातार हमलोग धुर नक्सली क्षेत्र में सुरक्षा कैंप खोल रहे हैं. सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. नियद नेल्लानार योजना के जरिए भी लोगों तक लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ”
सीएम साय ने कहा कि, ” अगर कोई नक्सलियों की मदद करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.” नक्सलियों से सरकार के सांठगांठ को लेकर सीएम साय ने कहा, “जांच में सब सामने आ जाएगा कि कौन किसके संपर्क में है ?”
“15 साल तक रमन सिंह की सरकार थी. उनके शासन में जशपुर सरगुजा उत्तर विकास प्राधिकरण और बस्तर विकास प्राधिकरण का गठन करके इन दोनों क्षेत्रों में जहां आदिवासियों की संख्या अधिक है, विकास पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. इस देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी राष्ट्रपति हैं. छत्तीसगढ़ में भी आदिवासी समाज का सीएम है. ये भारतीय जनता पार्टी की देन है, इसे आप समझ सकते हैं. आदिवासियों को लेकर कांग्रेस नेताओं के घड़ियाली आंसू बहाने से कुछ होने वाला नहीं है.” –विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
विपक्ष पर साय का प्रहार: आदिवासियों पर हो रही राजनीति को लेकर सीएम ने कहा कि, “आजादी का अमृत महोत्सव हम मना रहे हैं. इतने साल तक केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी. आदिवासियों के हित में अगर किसी सरकार ने काम किया है तो वो भारतीय जनता पार्टी ने किया है.अटल जी की जब सरकार थी तब उनको आवश्यकता महसूस हुई कि आदिवासियों के विकास के लिए एक अलग से मंत्रालय का गठन होना चाहिए, तब भारतीय जनता पार्टी ने आदिम जाति मानव कल्याण मंत्रालय का गठन किया. छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भी किया.”
सावन महोत्सव में शामिल हुए सीएम साय: सीएम विष्णुदेव साय सावन महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि, आज महिला मोर्चा की ओर से सावन उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें पूरे प्रदेश की महिलाएं शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में हर क्षेत्र का लोकल कल्चरल प्रोग्राम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. महिलाओं ने लोकगीत और लोकनृत्य किया. इस दौरान महिलाओं ने हमारी लोक कला को जीवंत रखने का बेहतर प्रयास किया है.”
सीएम ने रायपुर के सावन महोत्सव से कांग्रेस पर कई सियासी बाण चलाए. अब देखना होगा कि कांग्रेस सीएम के सारे आरोपों पर क्या जवाब देती है.