सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में भ्रमण से लौट रहे पुलिस दल पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उप निरीक्षक राम बाबू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि आरक्षी अनुज कुमार तिवारी को मामूली चोटें आईं। घटना उस समय हुई जब उप निरीक्षक और आरक्षी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव से कस्बे की ओर लौट रहे थे.
रास्ते में अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. हमले में दरोगा के जबड़े में गंभीर चोटें आईं, जबकि आरक्षी को पैर सहित कई जगह चोटें आईं.घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक अनमेश कुमार ने दरोगा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
वहां से उनकी हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. आरक्षी अनुज को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.