स्कूल में छात्रों पर हमला, आठ बच्चों की आंखों में डाला चिपकने वाला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

ओडिशा के कंधमाल जिले हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के सरकारी आदिवासी कल्याण आवासीय (टीआरडब्ल्यू) स्कूल में कुछ विद्यार्थियों सो रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाश विद्यार्थी ने सो रहे अपने साथियों की आंखों में कथित तौर पर कोई तेजी से चिपकने वाला पदार्थ डाल दिया. जिससे आठ छात्रों को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

यह मामला जिले के सालगुडा के सेवाश्रम स्कूल का है. पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि प्रभावित अधिकतर विद्यार्थी लगभग 12 साल के हैं. वे सभी चौथी व पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे हैं. उन्हें पहले गोछापाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में उनमें से सात को फूलबनी के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में ले जाया गया है.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मामले में पुलिस ने बताया कि आठ छात्रों में से एक की आंख खुलने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गई. बाकि अन्य छात्रों का इलाज जल रहा है. मामले में शिक्षिका प्रेमलता साहू ने कहा ‘सुबह करीब सात बजे मैं छात्रावास गई और पाया कि आठ छात्र अपनी आंखें नहीं खोल पा रहे थे. बाद में मुझे पता लगा कि कुछ छात्रों ने आंखों पर कोई चिपकने वाला पदार्थ डाल दिया’ जानकारी मिलते ही बच्चों को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

 

मामले की सूचना मिलने पर पीड़ित बंच्चों के माता-पिता मौके पर पहुंचे. पीड़ितों के माता-पिता और स्थानीय नेताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement