अजमेर: पीसांगन पंचायत समिति की गोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार शाम को आयोजित एक समारोह में नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा भी मौजूद थे. समारोह के बाद विधायक सहित जनप्रतिनिधि वहां से निकल गए और पीछे से हो गया विवाद. पंचायत समिति सदस्य गीता देवी द्वारा थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार समारोह संपन्न होने के बाद पंचायत समिति सदस्य गीता देवी और उसका पुत्र बबलू मोटरसाइकिल पर अपने घर के लिए रवाना हुए रास्ते में ही कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. जिनमें हिम्मत सिंह निर्मल सिंह भानु प्रताप सिंह नरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग बताए गए.
गीता देवी ने बताया कि उन पर हमला हुआ तब वे दोनों मां बेटे मोटरसाइकिल पर थे और अचानक हमला होने से वह घबरा गए. बंदूक की नोक से बबलू के साथ मारपीट की गई. मांगलियावास थाने में घटना के बाद लगभग 100 से ज्यादा लोग थाने पहुंचे जो देर रात्रि तक मुकदमा दर्ज करवाने की मांग करते रहे.
वहीं सरपंच प्रतिनिधि द्वारा भी थाने में ऑनलाइन दी गई शिकायत में उनके घर पर हमला किया जाना और घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर पत्थर से मारा उसका शिशा फोड़ दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है. मांगलियावास पुलिस ने गांव में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए रात्रि में ही गश्त बढ़ा दी थी.
सोमवार सुबह अतिरिक्त पुलिस बल को पुलिस लाइन से लाकर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया. वहीं मांगलियावास पुलिस और पीसांगन पुलिस भी गांव में मौजूद है. मांगलियावास पुलिस ने बबलू गुर्जर का पीसांगन अस्पताल में मेडिकल करवाया है वहीं दोनों पक्षों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जहां जांच आरंभ कर दी है वहीं ग्रामीण दोनों पक्षों में सुलह करने के लिए प्रयासरत भी है.
पीसांगन थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय मांगलियावास पुलिस एएसआई रामस्वरूप सोयल ने ग्रामीणों से वार्ता कर पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. सोमवार को ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा से गांव में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए दुकाने भी बंद कर रखी है. बस स्टैंड पर केवल एक दो दुकान ही खुली देखी गई है.