शंख बजाओ अभियान’’ से योगी सरकार पर हमला, संजय सिंह ने गिनाए आरोप

अयोध्या : उत्तर प्रदेश में बंद हो रहे सरकारी स्कूलों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अयोध्या में प्रेस वार्ता कर ऐलान किया कि 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में ‘‘शंख बजाओ, थाली बजाओ अभियान’’ चलाया जाएगा, ताकि गरीब बच्चों से पढ़ाई का अधिकार छीने जाने के खिलाफ आवाज उठाई जा सके.

Advertisement

 

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने अब तक 5 हजार स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है, जबकि 27 हजार से ज्यादा स्कूलों को बंद करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इसके उलट सरकार ने प्रदेश में 27308 शराब की दुकानें खोल दी हैं, जिससे साफ है कि सरकार बच्चों को अनपढ़ और गरीब रखना चाहती है.उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि फिलहाल स्कूलों को बंद न करने को कहा गया है, जिसे पढ़ने के बाद अगला कदम तय होगा.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह आंदोलन शिक्षा बचाओ आंदोलन है, जिससे गरीब परिवारों के बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिल सके.इसके साथ ही उन्होंने झांसी में महिला आरक्षी से बलात्कार और गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर में महिला कांस्टेबल के शोषण के मामलों को गंभीर बताते हुए कहा कि इन्हें संसद में उठाया जाएगा.

 

उन्होंने कहा कि अगर महिला पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम महिलाओं की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.संजय सिंह ने बुलडोजर कार्रवाई और धर्म आधारित राजनीति को लेकर भी भाजपा को घेरा.उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी जैसे धार्मिक स्थलों पर भी हिंदुओं के घर-दुकान तोड़े गए, लेकिन भाजपा सच छिपा रही है.

 

उन्होंने बिहार में मतदाता सूची से नाम कटने और मृतकों के नाम पर फॉर्म भरने जैसे मामलों में चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

आम आदमी पार्टी ने साफ कहा कि जब तक गरीब बच्चों को पढ़ाई का अधिकार नहीं मिलेगा और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी.

 

Advertisements