रायपुर कोर्ट के बाहर युवक पर हमला:भाई से पेशी में मिलने आया था, घर जाने के दौरान तीन लड़कों ने की वारदात

रायपुर कोर्ट के बाहर एक युवक पर हमला हो गया है। युवक अपने भाई से पेशी पर मिलने आया था। मुलाकात के बाद वह घर जाने के लिए निकला। इसी समय पुरानी रंजिश को लेकर तीन लड़कों ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक के कोहनी और गले में चोट आई है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

हरि तांडी ने बताया कि वह दुर्गा नगर में रहता है। 24 सितंबर को अपने छोटे भाई रोहित टांडी से कोर्ट परिसर में मिलने आया था। उसका भाई जेल में बंद है वह पेशी के लिए पहुंचा था। हरि अपने भाई की पेशी होने के बाद घर जाने के लिए शाम साढ़े 4 बजे न्यायालय परिसर से बाहर जा रहा था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवक पहुंच गए।

इन युवकों में राहुल पांडे, आनंद बोरले और सन्नी पांडेय शामिल था। आरोपियों ने हरि को गाली देनी शुरू कर दी। फिर धक्का मुक्की कर मारपीट की। इस दौरान किसी वस्तु से उसके कोहनी के पास मारा गया जिससे खून निकलने लगा। मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद FIR दर्ज की है।

Advertisements
Advertisement