कनाडा के वैंकूवर में शनिवार रात को एक स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई और कई लोगों को रौंद दिया, जिसे कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि कनाडा के वैंकूवर में शनिवार रात को एक तेज रफ्तार कार एक स्ट्रीट फेस्टिवल में घुस गई. तेज रफ्तार कार ने कई को रौंद दिया, जिससे कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार ये घटना शनिवार रात आठ बजे हुई है. वैंकूवर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘चालक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.’ पुलिस ने अभी तक हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सड़क पर कई शव बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं.
A number of people have been killed and multiple others are injured after a driver drove into a crowd at a street festival at E. 41st Avenue and Fraser shortly after 8 p.m. tonight. The driver is in custody. We will provide more information as the investigation unfolds. pic.twitter.com/Iqh5AK5Au3
— Vancouver Police (@VancouverPD) April 27, 2025
घटना के बारे में जानकारी देते हुए वैंकूवर पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि वैंकूवर की ई 41 वें एवेन्यू और फ्रेजर में एक स्ट्रीट फेस्टिवल मनाया जा रहा था, तभी रात लगभग 8 बजे एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई. और कई लोगों को रौंद दिया, जिससे कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना पर मेयर ने दी प्रतिक्रिया
घटना के बाद वैंकूवर के मेयर केन सिम ने फिलिपिनो विरासत और संस्कृति का जश्न मनाने वाले लापू लापु लापू डे फेस्टिवल में दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त किया. सिम ने कहा, ‘हम जल्द से जल्द अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए काम करेंगे, लेकिन वैंकूवर पुलिस ने पुष्टि की है कि घटना में कई लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं.’ वहीं, CTV न्यूज के अनुसार, कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, लेकिन घटना से कुछ मिनट पहले ही वे वहां से चले गए.
सीटीवी ने सिंह के हवाले से कहा, ‘ये इतना भयानक है कि मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं. मैं वहीं था और मैं बस उन बच्चों के चेहरों की कल्पना कर रहा हूं, जिन्हें मैंने मुस्कुराते और नाचते हुए देखा.’
इसके इतर स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक घटना के पीछे के मकसद की पुष्टि नहीं की है. लेकिन बीते दिनों यूरोप, अमेरिका और कनाडा में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जहां भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को निशाना बनाने के लिए वाहनों का इस्तेमाल किया गया.