रुपयों के लेनदेन को लेकर हमला: नकाबपोश बदमाशों ने देर रात घर में घुसकर पिता-पुत्र को पीटा…

हरदा के नीमगांव में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक पिता-बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। पीड़ित इसराइल (46) और उनके पिता शब्बीर खान (60) अपने घर में सो रहे थे। इस दौरान चार-पांच नकाबपोश लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही हमलावरों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की। हमले में दोनों के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया।

रुपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट की आशंका

सिविल टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित इसराइल कूलर किराए पर देने का काम करता है। उसने रुपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements