सीधी : जिले के सबसे व्यस्तम चौराहों में से एक गांधी चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक कुछ लोगों के बीच लाठी-डंडों से जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई. घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने शहर भर में सनसनी फैला दी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कब की है, लेकिन बुधवार को वीडियो के वायरल होते ही लोगों में चर्चा तेज हो गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार, गांधी चौक के समीप दिनदहाड़े यह झगड़ा हुआ जिसमें लगभग एक दर्जन लोग शामिल थे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक लाठी और डंडों से एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. यह मंजर देख वहां मौजूद राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. कई लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
स्थानीय नागरिक संतोष गुप्ता ने बताया कि यह हमला अमित केसरी और उनके बड़े भाई पर हुआ है. उनका कहना है कि हमलावर आसपास के ही कुछ लोग हैं. हमले के दौरान किसी तरह दोनों भाइयों ने भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही किसी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त होता है, पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी. फिलहाल वायरल वीडियो की जांच की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके और कानून के अनुसार कार्रवाई की जा सके.
यह घटना न केवल शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि भीड़ के तमाशबीन बने रहने की प्रवृत्ति पर भी गंभीर सोच की मांग करती है.