खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी में यू-टर्न लेते समय कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों कार सवारों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हो गई। घटना का एक वीडियो बुधवार को सामने आया है। वीडियो में एक युवक बड़ा पत्थर उठाकर हमला करते और कुछ युवक लाठी-डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
घटना 10 अगस्त की भिवाड़ी बाइपास के पास खानपुर मोड की है। मारपीट में 3 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने भिवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अब समझिए पूरा घटनाक्रम
टक्कर के बाद आपत्ति जताई तो गाली-गलौज का आरोप
खानपुर टपूकड़ा निवासी एक पक्ष के रविंद्र यादव (28) पुत्र सुनील कुमार ने भिवाड़ी पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया-10 अगस्त को शाम करीब 5:30 बजे मैं और मेरे साथ मौजूद मेरे ही गांव के महेंद्र (40) पुत्र दीपचंद और मोहित शर्मा (30) पुत्र रामनरेश कार को भिवाड़ी बायपास पर दि लीजेंड मॉल के सामने यू-टर्न ले रहे थे।
ट्रैफिक जाम के कारण उनकी कार को एक सफेद आई-20 कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब हमने आपत्ति जताई, तो आई-20 के चालक ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। उसने 20-22 साथियों को फोन कर बुला लिया।
भिवाड़ी के सैदपुर गांव के सुरेंद्र दायमा उर्फ लाला, संदीप दायमा, अरविंद्र छौकर, रविंद्र उर्फ रवि, और राजू सहित अन्य लोगों ने एमवीएल कोरल के गेट के सामने उन पर लाठी-डंडों, सरिया, लोहे की कुर्सी, पलासी, और भारी नुकीले पत्थरों से हमला किया।
आरोपियों ने दो बार बड़े पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें से एक बार महेंद्र के पैर और सिर पर लगा। हमले में मेरे सिर और बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं, महेंद्र का दाहिना हाथ टूट गया और सिर व हाथों में धारदार हथियारों से गहरे घाव हुए, जबकि मोहित शर्मा के दोनों पैर लाठियों से तोड़े गए और धारदार हथियार से काटा गया। हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से भारी पत्थरों से सिर पर वार किए और मरा हुआ समझकर फरार हो गए। रेवाड़ी के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
दूसरे पक्ष ने हॉर्न मारकर परेशान करने का आरोप लगाया
दूसरे पक्ष की तरफ से वीरेंद्र छोकर ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया-वह खीजूरीवास से MVL सोसाइटी में अपने फ्लैट में आ रहा था। तभी पीछे से पहले पक्ष के लोग हॉर्न बजाकर उसे और गाड़ी में बैठी उसकी फैमिली को परेशान कर रहे थे।
उसने MVL सोसाइटी के गेट के सामने आकर सैदपुर में अपने परिचितों को फोन कर बुलाया। इस दौरान इन्होंने हमसे मारपीट की।
जांच में जुटी पुलिस
भिवाड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर अनिल मीणा ने बताया-दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।