Vayam Bharat

सैफ अली के घर में सीढ़ियों से भागता दिखा हमलावर, सामने आया Exclusive VIDEO

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करने वाले हमलावर की पहचान हो गई है. मुंबई पुलिस ने हमलावर की फोटो जारी की है. आरोपी ने देर रात मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरी के इरादे से चाकू से हमला किया था.

Advertisement

मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान के हमलावर को बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर देखा गया है. CCTV फुटेज में उसे सीढ़ियों से उतरते देखा जा सकता है. फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिख रहा है. मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि एक हमलावर की पहचान कर ली गई है. वह चोरी के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था. हमलावर सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ. हमले के बाद सीढ़ियों से ही भागा.

सैफ के घर से 3 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया

पुलिस ने बताया कि सैफ के घर से 3 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. इनमें हमले में घायल हुई हाउसकीपर भी है

सैफ पर किए गए थे 6 वार

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने चाकू से सैफ अली खान पर 6 वार किए थे. एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक हिस्सा धंस गया था. उनके हाथ, गर्दन और पैर में भी गंभीर चोटें आईं.

इब्राहिम अली खान ने पिता को अस्पताल पहुंचाया

सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान उस समय घर पर ही मौजूद थे. वह तुरंत खून से लथपथ अपने पिता को लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ की कार तैयार नहीं थी. लिहाजा इब्राहिम अपने पिता को ऑटो में ही लेकर अस्पताल पहुंचे थे.

सैफ की हुई 2 सर्जरी

डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी दो सर्जरी करनी पड़ी है. फिलहाल एक्टर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान अस्पताल में ही मौजूद हैं.

पुलिस और क्राइम ब्रांच की 18 टीमें जांच कर रहीं

बांद्रा पुलिस स्टेशन ने हमलावरों की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई हैं. वहीं, क्राइम ब्रांच ने भी केस की जांच के लिए 8 टीमें बनाई गई हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम भी एक्टर के घर पहुंची. इसमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी शामिल हैं.

 

Advertisements