गिरिडीह : बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार का देशभर में विरोध हो रहा है. लगातार धरना प्रदर्शन कर इन घटनाओं का विरोध किया जा रहा है. वहीं सोमवार को गिरिडीह के टॉवर चौक पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सर्व सनातन समाज ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
धरना में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग व भाजपा नेता शामिल थे. धरना के बाद समाज से जुड़ें लोग समाहरणालय पहुंचें और फिर राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर अनूप यादव, अनिल चंद्रवंशी, मुकेश रंजन, शिवपूजन कुमार, शिव गौरव पाण्डेय, संतोष खत्री, आशीष रजक, संजित सिंह, रितेश पाण्डे, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, हरबिंदर सिंह बग्गा,सुधीर यादव,संतोष गुप्ता,दीपक शर्मा, गुड्डू यादव समेत सर्व सनातन समाज के लोग मौजूद थे.
इस दौरान सभी ने इस मसले पर विरोध प्रकट करते हुए कहा कि बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद से अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हमले बढ़ गए हैं. जिस इस्कॉन संस्था ने 1970 में वहां के लोगों की मदद की आज उस संस्था के संत को जेल में डाल दिया गया है.
मंदिर, मठ पर हमले हो रहे हैं. महिलाओं की इज्जत लूटी जा रही है. इसी का विरोध किया जा रहा है. अगुवायों ने कहा कि सनातन समाज एकजुट हो और ऐसी ताकतों को हराने का काम करें. इधर धरना के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया. धरनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.