उत्तर प्रदेश के अमेठी में शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश का मामला सामने आया. शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी किशोरी को गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया.
पीड़िता की मां ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे उनकी 16 वर्षीय बेटी अपनी छोटी बहन के साथ गांव में दावत खाने जा रही थी. रास्ते में छोटी बहन आगे निकल गई और पीछे रह गई बड़ी बेटी को रहमतगढ़ निवासी मनीष पुत्र अजात मोटरसाइकिल पर बहला-फुसलाकर ले जाने लगा.
छोटी बहन के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. तब आरोपी किशोरी को गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया. परिजनों का आरोप है कि मनीष के साथ एक अन्य युवक भी था.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर रहमतगढ़ निवासी मनीष साहू व शिवा यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.