मुंबई के विक्रोली (प.) इलाके में स्थित पार्क साइट के उपाध्याय हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले नीरज उपाध्याय के घर पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अज्ञात व्यक्तियों ने उपाध्याय के घर के बाहर लगे पर्दे को जलाने की कोशिश की. इसके साथ ही, घर की सीढ़ियों पर “सिर तन से जुदा” लिखा हुआ एक पोस्टर भी लगा मिला है. जिससे परिवार और स्थानीय लोगों में काफी दहशत फैल गई है.
इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है और शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से बताया गया है कि बदमाशों ने नीरज उपाध्याय को टारगेट करते हुए यह हरकत की है.
यह वारदात मंगलवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. घटना के बाद मुंबई पुलिस ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर मामले की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक यह घटना ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान हुए एक विवाद से जुड़ी हो सकती है. पुलिस ने बताया कि ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान संभाजी चौक पर कुछ लोगों ने पोस्टर लगाए थे. जिस पर शिकायतकर्ता नीरज उपाध्याय ने आपत्ति जताई थी और उन्हें तुरंत हटाने के लिए कहा था. इसी बात को लेकर शिकायतकर्ता और 4-5 लोगों के बीच बहस हो गई थी.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि उस समय बंदोबस्त ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया था और जुलूस समाप्त होने के बाद पोस्टर हटा दिए गए थे. हालांकि मंगलवार को तड़के हुई इस घटना को उसी विवाद का नतीजा माना जा रहा है. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पार्क साइट पुलिस स्टेशन में एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. मामले की जांच चल रही है और पुलिस अज्ञात व्यक्तियों की तलाश कर रही है.