रीवा: जिले के सेमरिया विधानसभा के भमरा ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति तलवार लेकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वायरल फोटो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हाथ में तलवार लिए हुए है और उसके साथ एक ट्रैक्टर भी खड़ा है।
वह ट्रैक्टर चालक को खेत जोतने का निर्देश दे रहा है, जबकि कुछ महिलाएं इसका विरोध कर रही हैं। यह घटना तब और गंभीर हो जाती है जब दबंग अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर खेत पर जबरन कब्जा कर लेता है और उसे ट्रैक्टर से जुतवा देता है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर जांच की गई और दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
तलवार लिए हुए व्यक्ति, जिसकी पहचान शंकर मिश्रा पिता संगम मिश्रा के रूप में हुई है, खुलेआम आदिवासी महिलाओं को डरा-धमका रहा है। जब आदिवासी परिवार ने विरोध किया, तो शंकर मिश्रा और उसके साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। दबंग ने महिलाओं के साथ अभद्रता भी की। जब महिलाओं ने पुलिस बुलाने की बात कही, तो उसने थाना पुलिस को देख लेने की धमकी दी और गाली-गलौज करने लगा। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है और जमीन पर कब्जा करने के दौरान खुलेआम गालियां दे रहा था।