सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में पार्लर संचालक महिला से ठगी का प्रयास किया गया. ठग ने फोन लगाकर खुद को भोपाल क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी दी. लेकिन महिला ठग की बातों में नहीं आई और उससे बात करते हुए पुलिस थाने में शिकायत करने की बात कही. जिसके बाद ठग ने फोन काट दिया. इसके बाद महिला ने थाने जाकर शिकायती आवेदन दिया.
सलमा खान निवासी गोपालगंज ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 5 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को भोपाल क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. वह बोला कि आपका मोबाइल कौन उपयोग करता है.
ठग बोला- आपराधिक गतिविधियां संचालित की जा रहीं इससे बड़ी संख्या में आपराधिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. लेकिन वह ठग की बाते सुन समझ गई कि यह फ्रॉड कॉल है. जिसके बाद उन्होंने ठग से कहा कि आप भोपाल के अधिकारी हो या फिर दिल्ली के मुझे कुछ नहीं करना। मैं समझ गई हूं कि तुम फर्जी हो. इस नंबर की तत्काल थाने जाकर शिकायत कर रही हूं. सलमा की बात सुन ठग ने फोन काट दिया.
सलमा ने बताया कि इससे पहले भी मेरे साथ ठगी का प्रयास हो चुका है. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बेटे को आपराधिक प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई थी.मई 2024 में उनके पास फोन आया और ठग ने कहा कि आपका बेटा ड्रग्स लेते पकड़ा गया है. आप रुपयों की व्यवस्था कर लो. वरना बेटे पर मामला दर्ज हो जाएगा.मैंने तत्काल फोन काटकर बेटे से बात की तो ठगी से बच गई थी. जिसके बाद मैंने कई ऐसे मामले देखे, जिनमें लोगों को पुलिस वाला बनकर ठगा गया है. इसलिए मैं हमेशा सतर्क रहती हूं.