मुंगेली में धर्म परिवर्तन करने की कोशिश:मकान में चल रहा था प्रार्थना सभा, विहिप के हंगामे के बाद प्रचारक पर FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में हिंदू लोगों को इकट्ठा कर ईसा मसीह का प्रचार करने वाले प्रचारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई विहिप के हंगामे के बाद पुलिस ने की है। आरोप है कि वह लोगों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश कर रहा था। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बद्री साहू (40) कबीरधाम जिले के सारंगपुर का रहने वाला है। रविवार करीब 10 बजे वह मजगांव पारा तिलक वार्ड में सुनील कुमार लाल के मकान पर हिंदू समाज के लोगों को इकट्ठा कर प्रार्थना सभा कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसने लोगों को ईसाई धर्म की प्रार्थना कराई और हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का प्रलोभन दिया।

प्रचारक के खिलाफ FIR दर्ज

जब इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और प्रार्थना सभा बंद करवाया। इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई। जिस पर पुलिस ने प्रचारक बद्री साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

इस मामले में एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि मकान में चंगाई सभा आयोजित कर धर्म परिवर्तन की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही पाया गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Advertisements
Advertisement