मुंगेली में धर्म परिवर्तन का प्रयास:चंगाई सभा के नाम पर हिंदुओं को ईसाई धर्म अपनाने का दबाव, आरोपी पर केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में रविवार को धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लक्षनपुर (पथरिया) में धर्म परिवर्तन के आरोप में विश्व हिंदू परिषद ने हंगामा किया। विश्व हिंदू परिषद का आरोप है कि, एक घर में करीब 50 से ज्यादा लोग जमा थे। जिनका धर्मांतरण कराया जा रहा था।

इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर इसका विरोध जताया। पुलिस ने हंगामे की सूचना पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया। घटना पथरिया थाना इलाके के लक्षनपुर के वार्ड नंबर-1 की है।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने की शिकायत

इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक बृजेश शर्मा ने पथरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, 24 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे लक्षनपुर (पथरिया) में रहने वाले सत्यम सिंह ने अपने घर में हिंदू समाज के कुछ लोगों को बुलाया।

प्रार्थना सभा में धर्म बदलने की बात कह रहे थे

सत्यम सिंह अपने घर में हिंदू समाज के लोगों को इकट्ठा कर भजन-कीर्तन का आयोजन कर रहा था। इस दौरान ईसाई धर्म की प्रार्थना करवाई और लोगों से कहा कि वे अपना धर्म बदल लें। सत्यम ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि ईसाई धर्म अपनाने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। उसने हिंदू देवी-देवताओं को बेकार बताते हुए प्रभु यीशु की महिमा का बखान किया।

शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के आदेश पर तत्काल कार्रवाई की गई। एसडीओपी नवनीत पाटिल के निर्देशन में थाना प्रभारी लक्ष्मण खुंटे ने आरोपी सत्यम सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। 50 वर्षीय आरोपी पर धारा 299 बी.एन.एस. और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत मामलादर्ज किया गया है।

 

Advertisements
Advertisement