मैहर जिले के कुबरी गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे नायब तहसीलदार रोशन रावत पर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की गई। गनीमत है कि वह बाल-बाल बच गए। घटना के समय 40 से 50 ग्रामीण मौजूद थे। मामले में रामनगर थाने में शिकायत की जा रही है।
नायब तहसीलदार रावत के मुताबिक, मैं तीन पटवारियों के साथ मुन्नी बाई रजक की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने गया था। इस बीच गांव में अवैध रेत खनन की गतिविधि दिखी। मैंने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। हम लोग जब उनसे पूछताछ कर रहे थे, तभी ट्रैक्टर के ड्राइवर रावेंद्र उर्फ नेपाली ने मुझे और मेरी टीम को कुचलने की कोशिश की और सड़क पर रेत गिराते हुए भाग गया। मैंने और मेरी टीम ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।
बता दें प्रदेश सरकार ने रेत खनन पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद मर्यादपुर चौकी क्षेत्र में अवैध खनन जारी है। इस घटना से चौकी प्रभारी की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।