भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते हालात के बीच हैकर्स ने मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की. बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सुबह जब कुछ यूजर्स ने पार्टी की एमपी वेबसाइट देखी तो उस पर पाकिस्तान ऑपरेशन लिखा हुआ था. हालांकि अभी वेबसाइट पर भारतीय जनता पार्टी और 404 लिखा हुआ दिख रहा है.
Advertisement
MP बीजेपी की वेबसाइट पर दिखा 404 एरर
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बीजेपी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह कुछ यूजर्स ने मध्यप्रदेश बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन किया तो वहां पाकिस्तान से जुड़े एक ऑपरेशन का नाम दिखाई दिया था. हालांकि अभी वेबसाइट पर केवल भारतीय जनता पार्टी और 404 एरर नजर आ रहा है.
Advertisements