मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपने साथ हुए एक ड्रग्स स्कैम का खुलासा किया है. उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी हैं. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ स्कैम हुआ है वह भी ड्रग्स का.
आलिया की मां सोनी ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि, हम लोगों के आसपास बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है. किसी अनजान व्यक्ति ने मुझे फोन कर कहा कि वह दिल्ली कस्टम से बोल रहा हैं. उसने बताया कि मैने कोई ऑनलाइन गैर कानूनी ड्रग्स ऑर्डर की हैं. इसके बाद उसने मेरा आधार कार्ड नंबर मांगा. उन्होंने आगे बताया कि जैसे मेरे पास कॉल आई है, वैसे ही मेरे जानने वाले में कुछ और लोगों के पास कॉल आ चुकी हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सोनी राजदान ने अपने साथ हुए स्कैम का खुलासा करते हुए आगे बताया कि, “ये लोग कॉल करके आपको डराते हैं, धमकाते हैं और इसी तरह बात करके आप लोगों से मोटा पैसा लेने की कोशिश करते हैं. बॉटम लाइन ये है कि आप लोग इनकी बातों में मत फंसना और न ही इनकी बातों में आना. मेरे जानकारी में कोई इनकी बातों में आ गया और उसने मोटा पैसा ट्रांसफर कर दिया, वो अब परेशान है. किसी के साथ ये सब न हो, इसलिए मैं ये पोस्ट शेयर कर रही हूं. क्योंकि कोई भी इससे डर सकता है.”
उन्होंने आगे बताया कि जब मेरे से मेरा आधार कार्ड नंबर पूछा तो मैं थोड़ी देर में डिटेल्स देने की बात कही. इसके बाद उनका फोन दोबारा नहीं आया. सोनी ने बताया कि यह एक्सपीरियंस उनके लिए काफी डरा देने वाला था. उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि, अगर आपके साथ ऐसा होता है तो इसके जानकारी तुरंत पुलिस को दें.