पाकिस्तान के वीडियो को वायरल कर दंगा भड़काने की कोशिश, मेरठ पुलिस ने किया भड़काऊ व्हाट्सएप ग्रुप का भंडाफोड़ 

मेरठ पुलिस ने एक बड़े भड़काऊ षड्यंत्र का भंडाफोड़ किया है. एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ऐसा वीडियो शेयर किया जा रहा था जिसमें महिलाओं और बच्चों का बेरहमी से कत्ल होते हुए दिखाया गया. इस वीडियो को कुछ लोग यह कहकर वायरल कर रहे थे कि बजरंग दल के हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता मुसलमानों का कत्ल कर रहे हैं.

Advertisement1

यह वीडियो दरअसल पाकिस्तान का है. वीडियो में एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों को मार रहा है. यह वीडियो 2024 का बताया जा रहा है और इसका भारत से कोई संबंध नहीं है.

पाकिस्तान का वीडियो दिखाकर तनाव फैलाने की साजिश

इस वीडियो को  ककरौली युवा एकता ग्रुप  नाम के व्हाट्सएप ग्रुप और कुछ मुस्लिम समुदाय के ग्रुपों में तेजी से फैलाया गया. इसका मकसद समाज में डर, नफरत और दंगा फैलाना था

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह वीडियो तेजी से फैल रहा था. मेरठ पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए नदीम मनसेर और रईस नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मेरठ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस का कहना है कि ऐसे किसी भी भड़काऊ वीडियो या संदेश को शेयर करना कानूनन अपराध है. गहराई से जांच जारी है और अन्य ग्रुप एडमिन की पहचान की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी भ्रामक और हिंसक वीडियो को बिना जांचे साझा न करें.

Advertisements
Advertisement