आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक लड़की ने अपने परिजनों पर उसे शादी के मंडप से किडनैप करने का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की विजयवाड़ा के ही वैटनरी कॉलेज में पढ़ाई करती थी. यहां उसे एक लड़के से प्यार हुआ, बाद में दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया. 13 अप्रैल को दोनों ने विजयवाड़ा दुर्गा मंदिर में शादी कर ली. लड़के ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी तो उन्होंने शादी का औपचारिक कार्यक्रम रखा. इस शादी में लड़की के परिजनों को भी बुलाया गया. लड़की के परिजन शादी से खुश नहीं थे. ऐसे में वो शादी के प्रोग्राम में पहुंचे और लड़की को साथ ले जाने की कोशिश की. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कुछ लोग लड़की को घसीटते हुए ले जाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. जब लड़के वाले उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं तो वो उनपर मिर्ची पावडर से हमला कर देते हैं. इस मामले को लेकर लड़की ने अपने परिजनों पर किडनैप करने की कोशिश समेत अन्य धाराओं के तहत पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.
मंडप से दुल्हन को किडनैप करने की कोशिश, लड़की के परिजनों ने लड़के वालों पर मिर्ची पाउडर से किया हमला
Advertisement
Advertisements