बिलासपुर से काफी हैरान कर देने वाला मामला निकल कर सामने आया है, जहां एक लड़की को अपने ही पैसे वापस मांगना भारी पड़ गया। आरोपी ने सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती को शेयर मार्केट(share market) में मुनाफे(share market profit) का लालच देकर पहले रुपये निवेश कराया। इसके बाद जब लड़की ने बाद में अपने रुपये वापस मांगे तो रुपये वापस करने के नाम पर युवक, लड़की से छेड़खानी करने लगा।
इस पूरे मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। युवती कालेज में पढ़ाई करती है। कालेज के सेमिनार के दौरान उसकी पहचान सुदामा नगर मुखी हास्पिटल सोनीपत हरियाणा में रहने वाले साहिल गांधी(37) से हुई। वह अपने परिवार के साथ तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर इंदिरा कालोनी में किराए के मकान में रहता था।