Vayam Bharat

ड्रोन कैमरे के सहारे अवैध शराब के ठिकानों पर उत्पाद विभाग का छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

गिरिडीह : जिलेभर में अवैध महुआ शराब में बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है. गिरिडीह उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार अवैध महुआ शराब कारोबार पर कसता शिकंजा को देखकर शराब माफिया अब घने जंगलों का सहारा ले रहे हैं.

Advertisement

सोमवार को उत्पाद विभाग और लोकायनयनपुर थाना पुलिस और थानसिंहडीह पुलिस के द्वारा कारीपहाड़ी क्षेत्र के जंगली इलाकों में ड्रोन की मदद से जंगलों में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.

पहले किया चिन्हित, फिर मारा छापा

इस दौरान ड्रोन के द्वारा जंगली इलाकों में संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को पहले चिन्हित किया गया। उसके बाद उत्पाद विभाग और पुलिस बल ने उस जगह पर जाकर छापेमारी की. इस दौरान जंगली इलाकों में बड़े पैमाने पर संचालित अवैध महुआ शराब कारोबार का पर्दाफाश भी हुआ.

छापामारी के दौरान एक जगह से टीम ने भारी मात्रा में जावा महुआ, अवैध महुआ शराब बड़े-बड़े ड्राम समेत कई उपकरण जप्त किए.  छापेमारी के दौरान 8,600 केजी जावा महुआ और 350 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त कर उसे नष्ट किया गया.

अभियान में ये थे शामिल

अभियान में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन,लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी,थानसिंहडीह,ओपी प्रभारी नीरज कुमार, राजेश कुमार पटेल, ड्रोन प्रभारी आदि लोग शामिल थे.

 

Advertisements