छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में 4 साल की बच्ची से पड़ोस के दादा ने रेप की कोशिश की है। रविवार (14 सितंबर) को बच्ची ट्यूशन से लौट रही थी। तभी 55 साल का बुजुर्ग उसे अपने घर ले गया और कमरे में ले जाकर घटना को अंजाम दिया, फिर उसे छोड़ दिया।
मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। बच्ची अपने घर आ गई। जब वह पेशाब करने गई तो दर्द हुआ। जिसके बाद उसने अपनी मां को पूरी बात बताई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने हंगामा कर दिया। मोहल्ले वाले थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पड़ोसी को दादा-नाना कहती थी बच्ची
जानकारी के मुताबिक, बच्ची प्री क्लास में पढ़ती है। घर से 150 मीटर दूर ही स्कूल की मैडम का घर है, जहां वो ट्यूशन पढ़ने जाती थी। रोज की तरह वह ट्यूशन से घर लौट रही थी। तभी पड़ोसी दादा उसे बहलाकर अपने घर ले गया।
आरोपी दादा ज्ञानी चौरे (55 साल) का घर बच्ची के घर के ठीक सामने था। मोहल्ले वालों ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग घर में अकेला रहता था। लेकिन कुछ नशेड़ी उसके घर में आते-जाते थे। घटना वाली शाम भी छत पर कुछ लोग बैठे हुए थे।
वहीं, जानकारी ये भी है कि आरोपी बुजुर्ग को बीमारी है, उसे दिन में दिखाई देता था पर रात में दूर का दिखाई नहीं देता था। पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग को बच्ची दादा-नाना कहती थी, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि बुलाने पर बच्ची खुद उसके साथ चली गई हो।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत के बाद आरोपी हिरासत में है। उसके घर के कमरे को सील कर फॉरेंसिक टीम ने जांच की। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
बच्ची की हालत सामान्य
घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। रात में ही बड़ी संख्या में लोग डोंगरगढ़ थाने पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। पुलिस ने बच्ची को तुरंत डोंगरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की स्थिति अब सामान्य है।
परिवार से मिली विधायक
डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल ने घटना के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और पुलिस को तुरंत न्याय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस घटना को क्षेत्र के लिए कलंक बताते हुए कहा कि एक मासूम बच्ची के साथ विश्वासघात करने वाले अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।