मौजूदा वक्त में लगभग हर दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. लोगों को ठगने और उनसे पैसे ऐंठने के लिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करना साइबर स्कैमर्स के लिए एक आम तरीका बन गया है. मशहूर हस्तियों और बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों के अलावा अन्य लोगों के नाम पर घोटाला किया जा रहा है. साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने की कोशिश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम का फर्जी अकाउंट बना डाला.
हाल ही में, झारखंड के हजारीबाग निवासी फेसबुक यूजर मंटू सोनी को एक ऐसे अकाउंट से फ्रैंड रिक्वेस्ट का नोटिफिकेशन आया. इस प्रोफाइल का यूजरनेम, प्रोफाइल फोटो और डीटेल्स राष्ट्रपति की थी.
‘व्हाट्सएप नंबर दे दीजिए…’
‘राष्ट्रपति’ के नाम पर बने अकाउंट से मंटू को मैसेज आया, “जय हिंद, आप कैसे हैं?” इसके बाद, प्रोफाइल के पीछे मौजूद स्कैमर ने कहा, “मैं फेसबुक का बहुत कम इस्तेमाल करती हूं, मुझे अपना व्हाट्सएप नंबर दे दीजिए.”
मंटू ने अपना नंबर दिया. कुछ घंटों बाद, फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था, “हमने आपका नंबर सेव कर लिया है और आपको अपना व्हाट्सएप कोड भेज दिया है, जो आपके व्हाट्सएप पर चला गया है. कृपया हमें जल्दी से कोड भेजें, यह 6 अंकों का कोड है. “इसके बाद टारगेट किए गए शख्स को शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है. मंटू ने X पर राष्ट्रपति भवन, झारखंड पुलिस और अन्य को टैग करते हुए इस घटना की जानकारी शेयर की.
रांची पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और फेसबुक पोस्ट की सभी डीटेल्स मांगी.
‘मामले की गहराई से जांच…’
मामले की जांच शुरू कर दी गई है. रांची के SSP चंदन सिन्हा ने इंडिया टुडे को बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. हमने एजेंसियों से मामले की गहराई से बारीकियों की जांच करने को कहा है. बता दें कि मामले में अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है.