Uttar Pradesh: बरेली के फरीदपुर कस्बा के मोहल्ला साहूकारा में रविवार को हंगामा हो गया व्यापारियों ने सराफा बाजार को बंद कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे.
दरअसल यहां एक दुकान के चबूतरे पर हर साल ताजिया रखने की परंपरा है शनिवार रात इस परंपरा के तहत चबूतरे पर ताजिया रखा गया रात करीब 3:00 बजे कुछ खुरपतियों ने एक सराफा व्यापारी की दुकान का स्लैब तोड़ दिया स्लैब में लाठी डंडे मारे गए ताजिया रखने के दौरान नई परंपरा के तहत पाइप लगा दिए. जब साहूकारा मार्केट खुला तो व्यापारी ने यह हाल देखा व्यापारी वह एक समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
व्यापारियो ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक तजिया न उठने देने की चेतावनी दी. विरोध में बाजार बंद कर दिया कार्रवाई न होने तक बाजार बंद रखने व आंदोलन की चेतावनी दी.
व्यापारियों ने पुलिस की भी कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. पूछा कि खुराफात के दौरान पुलिस आखिर कहां थी मौके पर पहुंचे सीओ और इंस्पेक्टर ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है कि ताजिया रखे जाने के दौरान किसने क्या खुराफात की थी.
वहीं व्यापारी व हिंदू संगठन के लोगों ने गली में दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया. एसडीएम और सीओ फरीदपुर के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने धरना खत्म कर दिया. पुलिस ने आरोपी महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है.