कजान में 9/11 जैसे हमले की कोशिश, बहुमंजिला इमारतों से टकराए ड्रोन, यूक्रेन पर संदेह…

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कजान से बड़ी खबर है। इस रूसी शहर में 9/11 की तर्ज पर हमले को अंजाम दिया गया है। 21 मंजिला इमारत पर ड्रोन से अटैक हुआ है। ड्रोन पर विस्फोटक लदा था और इमारत के ऊपरी हिस्से से टकराते ही धमाका हो गया। रूसी मीडिया का दावा है कि ऐसी 8 इमारतों पर हमला किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कजान के आसपास के इलाके में जिन इमारतों को निशाना बनाया गया है, वो रिहायशी हैं। रूस में लोग इसके पीछे यूक्रेन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, इलाका खाली करवाया

  • रूसी मीडिया का दावा है कि कजान शहर में 8 से अधिक इमारतों को निशाना बनाया गया है। इसमें एक 21 मंजिला इमारत भी शामिल है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
  • हमला होने के बाद सभी इमारतों को खाली करवा लिया गया। पुलिस और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। ड्रोन कहां से आए, इसकी जांच की जा रही है।
  • कजान को रूस का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है। यदि यह हमला यूक्रेन ने किया है, तो रूस के लिए चिंता की बात है। इस हमले के जरिए यूक्रेन ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि रूस के सबसे सुरक्षित शहर तक उसकी पहुंच है।
Advertisements
Advertisement