अमेठी में स्कूल जाते छात्र का अपहरण प्रयास – कार से कूदकर बचाई जान!

अमेठी : आज सुबह स्कूल जा रहे छात्र को कार सवार बदमाशों ने अपहरण का प्रयास किया लेकिन छात्र ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली.घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आसापास में लगे.सीसीटीवी कैमरों को खंगाला लेकिन बदमाशो का कहीं सुराग न लग सका. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement1

दरअसल ये पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र का है जहाँ इसी थाना क्षेत्र के बडनपुर गांव के रहने वाले मजीद का लड़का मो हसन शिवगढ़ में पढ़ता है.आज सुबह करीब आठ बजे हसन स्कूल जा रहा था तभी वह पेशाब करने के लिए रुका इसी बीच एक कार मौके पर आई और कार सवारों ने उससे जगदीशपुर जाने का रास्ता पूछने लगे.

इतने में कार सवारो ने उसे गाड़ी में भर लिया लेकिन हसन चिल्लाते हुए कार से बाहर कूद गया और मौके से फरार हो गया।छात्र में बताया कि गाड़ी में पांच से 6 लोग बैठे थे जो भगवाधारी थे।मामले की.सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप सिंह मौके पर पहुँचे और आसपास में लगे।सीसीटीवी कैमरों को चेक किया लेकिन किसी भी कैमरे में बदमाशों की गाड़ी कैप्चर नही हुई.

 

आसपास के लोगो के भी घटना से अनभिज्ञता जताई।पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने कहा मामला संदिग्ध है.आसपास के कैमरों को भी चेक किया गया है लेकिन 100 मीटर दूर कैमरे में भी वारदात रिकार्ड नही हुई है.आसपास के लोगो से भी पूछताछ की गई लेकिन कही कोई जानकारी नही मिल पाई है.मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement