Vayam Bharat

सावधान…! हाईवे पर राहगीरों से लूटपाट, फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज पुलिस ने नेशनल हाईवे पर राहगीरों से लूटपाट करने और उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से 17 हजार रुपये नकद, लूटी गई सोने की दो अंगूठी और घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है. यह कार्रवाई पुलिस ने यूपी के तरैया थाना क्षेत्र के हफुआ गाँव से किया है. गिरफ्तार बदमाश अंकुश कुमार मिश्रा है. वह यूपी के कुशीनगर जिले के हफुआ गांव निवासी बलिंद्र मिश्रा का पुत्र है.

Advertisement

 

लूट के बाद पीड़ित का बनाते थे अश्लिल वीडियों

इस मामले में सदर SDPO प्रांजल कुमार ने बताया कि बीते 25 नवम्बर को मांझा थाना के छवही निवासी अमित कुमार से छह अज्ञात अपरधियों ने नारहवा कुट्टी के पास हथियार का भय दिखाकर 32 हजार रुपये और दो सोने की अंगूठी की लूट ली और अपरधियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर किसी को बताने पर वायरल करने का धमकी भी दिया.

इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात अपरधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर यूपी के कुशीनगर जिले के हफुआ निवासी अंकुश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से 17 हजार रुपये नकद, लूटी गई सोने की दो अंगूठी और घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है.

 

युवती के खाते में पैसा होता था ट्रांसफर

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि लूटी गई राशि जिस खाते में ट्रांसफर की गई, वह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की एक युवती का है. उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से युवती को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि उसका खाता मुख्य आरोपी अंकुश मिश्रा इस्तेमाल कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरया सुजान थाना क्षेत्र से अंकुश मिश्रा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अंकुश मिश्रा ने अन्य लूटपाट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस ने गैंग के अन्य छह सदस्यों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

इधर युवती ने बताया कि वह अंकुश मिश्रा के संपर्क में थी और उसका खाता लेनदेन के लिए इस्तेमाल हो रहा था. पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती को छोड़ दिया.

Advertisements