यूपी : बलिया के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सैकड़ों की संख्या मलाह व मछुआरों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर जमकर कर प्रदर्शन किया वही सिटी मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपते हुए प्रशासन को कड़ी चेतवानी भी दे डाली.
सरकार विकास को लेकर हर संभव कोशिश कर रही है. ताकि उत्तर प्रदेश हरेक मायने में आगे रहे. वहीं बलिया कलेक्ट्रेट में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गंगा नीलामी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया। सुरेंद्र सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जबरिया मछुआरों के खिलाफ गंगा की नीलामी कर दी गयी है. नतीजन बलिया के मछुआरे भुखमरी के कागार पर आजायेंगे. बताया गंगा की नीलामी होने से लगभग 3 लाख मछुआरों की जीविका पर संकट है. मांग किया कि तत्काल नीलामी को खत्म किया जाए.
भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा सनातन की बात करती है और यहां के अधिकारी गंगा को ही नीलम कर दिए जो आज तक कभी नही हुआ. नीलामी को निरस्त करने के लिए पूर्व में भी डीएम से गुहार लगाई थी लेकिन कोई सुनवाई नही होता देख आज फिर बड़ी संख्या में मलाह व मछुआरों की समस्या लेकर डीएम दरबार पहुंचे.
इस दौरान जमकर जिम्मेदार अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और सिटी मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंपते हुए चेतवानी दी कि अगर नीलामी निरस्त नही हुआ तो यही अनशन पर बैठूंगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.