Vayam Bharat

Audi ने ई-रिक्शा चालक को मारी टक्कर, 10 मीटर तक घसीटा, 1 की मौत

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज के मेन गेट पर भीषण हादसा हुआ. तेज रफ्तार ऑडी कार ने 2 लोगों को टक्कर मारी और 10 मीटर तक घसीटती रही. हादसे में दोनों की हालत गंभीर है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मेडिकल जांच कराई जा रही है. जिससे पता चलेगा कि आरोपी ने शराब पी रखी थी या नहीं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि ऑडी कार का एयरबैग भी खुल गया. कार पर दिल्ली हाईकोर्ट का स्टीकर लगा हुआ है और आरोपी पेशे से वकील है. तेज रफ्तार ऑडी कार सीमेंट की बेंच और लोहे के खंभे को तोड़ते हुए रामजस कॉलेज के गेट पर फंस गई. रामजस कॉलेज के गेट पर बैठी महिला गार्ड महज 2 इंच की दूरी से हादसे में बच गई.

महिला गार्ड ने बताया कि अगर रविवार न होता, तो सैकड़ों छात्र हादसे की चपेट में आ जाते. क्योंकि इस गेट पर छात्रों की भीड़ होती है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो ई-रिक्शा चालक सड़क पर अपनी ई-रिक्शा खड़ी करके सीमेंट की बेंच पर बैठे थे. इसी दौरान ऑडी ने बेंच पर बैठे चालकों को उड़ा दिया. कार दोनों चालकों को 10 मीटर तक घसीटती हुई आगे बढ़ती रही. गनीमत रही कि कार के नीचे लोहे का खंभा फंस गया और कार रामजस कॉलेज के एंट्री गेट पर जाकर रुकी.

DCP नॉर्थ ने बताया कि पीएस मौरिस नगर में दुर्घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली थी. इस कॉल पर आईओ रामजस कॉलेज के मुख्य गेट पर मौके पर पहुंचे. जहां एक सफेद रंग की ऑडी दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली और पाया गया कि ऑडी के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और दो व्यक्तियों गोविंद (45) और अशोक को टक्कर मार दी. दोनों घायलों को हिंदू राव अस्पताल भेजा गया. घायल गोविंद को बाद में एलएनजेपी रेफर कर दिया गया. वहीं, मुखर्जी नगर के रहने वाला 56 साल के आरोपी वीरेंद्र को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements