भतीजे संग चाची का ऐसा चक्कर! घर-बार छोड़ा, बच्चों को भी नहीं आया तरस, परेशान हुआ पति..

वो कहते हैं न कि प्यार कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. इस पर किसी का काबू नहीं रहता. फिर क्या सही और क्या गलत. प्रेम में पड़े इंसान को हर वो चीज सही लगती है जो उसे उसके प्यार तक पहुंचा दे. अब ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार से सामने आया है. यहां भतीजे के इश्क में पड़ी चाची ने घर बार छोड़ दिया है. अपने पति और दो बच्चों पर भी उसे तरस नहीं आया. अब ऐसी जिद कर रही है, जिससे पति भी परेशान है.

भतीजे का भी कुछ ऐसा ही हाल है. वो भी चाची से शादी कर घर बसाना चाहता है. पुलिस ने दोनों को काफी समझाया, बावदूज इसके दोनों एक साथ रहने की जिद में अड़े हुए हैं. यह अजब-गजब मामला कोतवाली लक्सर थाना क्षेत्र का है. दरअसल, 8 साल पहले महिला की शादी हुई थी. उसके 5 और 7 साल के दो बच्चे है. 28 साल की चाची का अपने भतीजे से काफी समय ने प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके बाद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया.

महिला ने छोड़ा घर

महिला ने भजीते के साथ रहने के लिए अपने पति तक को छोड़ दिया. परिजनों ने दोनों का काफी समझाइश दी, लेकिन वो नहीं माने. जिसके बाद महिला के पति ने पुलिस ने गुहार लगाई. पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को चौकी बुलाया और समझाया, लेकिन उन्होंने पुलिस की भी नहीं सुनी.

इस मामले में सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि महिला किसी भी कीमत पर अपने पति के साथ नहीं जाना चाहती है. महिला ने अपने भतीजे के साथ ही रहने की इच्छा जताई है. महिला आखिर तक अपने फैसले पर अडिग रही. आखिर में पुलिस ने महिला को उसके भतीजे के साथ ही भेज दिया. लेकिन महिला को समझाने की कोशिश आगे भी जारी रहेगी, ताकि उसका घर टूटने से बच सके.

Advertisements
Advertisement