नौजवान भांजे संग मामी का इश्क, कोर्ट मैरिज के बाद मिला एक शव और फिर पलटी कहानी!

यूपी के आगरा से खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक बोरे में लाश मिली तो पूरे टेढ़ी बगिया इलाके में हड़कंप मच गया. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मृतका की पहचान गीता के रूप में हुई. हत्या किसने की इस बात का खुलासा तो अभी हो नहीं पाया, लेकिन तीन लोगों पर शक है. मृतका के बेटे, भाई और भाभी. तीनों फिलहाल फरार हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतका के बेटे का अपनी ही मामी से चक्कर था. दोनों ने कोर्ट मैरिज तक कर ली थी. लेकिन यह बात मामा को बिल्कुल रास न आई. इस कारण मृतका का अपने भाई के साथ कई बार विवाद भी हुआ. पुलिस ने बताया कि मृतका गीता देवी और उसका पति प्रताप सिंह माता वाली गली टेढ़ी बगिया में रहते थे. दोनों मजदूरी करते थे. उनके तीन बच्चे हैं.

बड़ा बेटा भूरा 19 साल का है. गीता के घर के सामने ही उसका भाई रवि अपनी पत्नी रोशनी के साथ रहता था. भूरा और रोशनी कब एक दूसरे को दिल बैठे, किसी को पता न चल सका. फिर दोनों शादी करने की सोचने लगे. गीता के भाई को जब इस अफेयर को भनक लगी तो उसके होश उड़ गए. इस बीच 16 फरवरी को भूरा अपनी मामी रोशनी के साथ घर से फरार हो गया. करीब 8 दिन बाद भूरा वल्लभगढ़ में मिल. परिजन उसे वापस ले आए और रोशनी भी दो दिन बाद घर वापस आ गई.

रवि-गीता के परिवार में विवाद

पत्नी के घर से भागने पर रवि और गीता के परिवार में विवाद हुआ. पंचायत भी हुई थी. प्रताप की बहन यानी गीता देवी की ननद भी पंचायत में शामिल हुई. पंचायत में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. भूरा और रोशनी ने थाने पहुंच गए. वहां पर उन्होंने अपने प्यार की दुहाई देते हुए शादी करने की गुहार लगाई.

तीनों की तलाश जारी

फिर 1 मार्च को रोशनी और भूरा ने कोर्ट मैरिज कर ली. कोर्ट मैरिज कर लेने से दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया. इधर इस बीच अब गीता की लाश मिली है. इसलिए सबसे ज्यादा शक गीता के भाई पर जा रहा है. माना जा रहा है कि उसने गुस्से में गीता की हत्या की है. फिलहाल वो फरार है. लेकिन गीता का बेटा भूरा और रोशनी भी फरार हैं. इन दोनों पर भी हत्या का शक है. पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है.

Advertisements