उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। बिधूना तहसील परिसर में एक बंदर ने अचानक मोपेड से 80 हजार रुपये निकाल लिए और उन्हें हवा में उछालना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस ‘नोटों की बारिश’ से तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोग रुपयों को लूटने के लिए दौड़ पड़े।
जानकारी के मुताबिक, बिधूना तहसील में रहने वाले एक व्यक्ति अपनी मोपेड में रुपये रखकर आए थे। किसी काम से वे अंदर चले गए और तभी एक बंदर ने मोपेड का थैला खींचकर खोल लिया। उसमें रखे करीब 80 हजार रुपये उसने निकाल लिए। इसके बाद बंदर तहसील परिसर में इधर-उधर कूदता रहा और नोटों को फेंक-फेंककर हवा में उछालने लगा।
नोटों को उड़ते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोग नोट बटोरने लगे तो वहीं कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। अचानक तहसील परिसर ‘नोटों की बरसात’ से गुलजार हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ रुपये लोगों ने वापस कर दिए, लेकिन बड़ी संख्या में रुपये इधर-उधर बिखर गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि जो रुपये उनके पास पहुंचे हैं, वे उन्हें मालिक को लौटा दें। पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटना मजाकिया जरूर है, लेकिन इसमें एक व्यक्ति की मेहनत की कमाई जुड़ी है, जिसे लौटाना जरूरी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तहसील परिसर में बंदरों का आतंक आम बात है। कई बार वे लोगों के हाथ से खाना या सामान छीन लेते हैं। लेकिन इस तरह रुपये लूटकर हवा में उड़ाने का मामला पहली बार सामने आया है।
यह वाकया पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोग कह रहे हैं कि इंसानों के बाद अब बंदर भी ‘नोटों की बारिश’ कर रहे हैं। वहीं, पीड़ित व्यक्ति ने उम्मीद जताई है कि अधिकतर रुपये उन्हें वापस मिल जाएंगे।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सार्वजनिक स्थलों पर बंदरों की बढ़ती दखलंदाजी पर कब लगाम लगेगी।