औरैया हत्याकांड: प्रेमी संग रहना चाहती थी प्रगति, पैसों के लिए दिलीप से रचाई शादी, ऐसे रचा खौफनाक साजिश…

यूपी के औरैया जिले में कारोबारी दिलीप यादव हत्याकांड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. दिलीप की पत्नी प्रगति ने शादी के महज 15 दिन बाद अपने प्रेमी अनुराग से पति की हत्या करवा दी. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि प्रगति प्रेमी अनुराग से शादी करना चाहती थी. लेकिन घरवालों के दबाव में उसने दिलीप के साथ सात फेरे ले लिए. ऐसे में शादी के बाद उसके दिमाग में एक शातिर प्लान आया. इस प्लान में अनुराग और उसके साथियों को शामिल किया, उन्हें सुपारी दी, फिर अपने पति का कत्ल करवा दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि चूंकि, प्रगति अपने प्रेमी अनुराग से शादी करना चाहती थी. प्रगति और अनुराग के बीच अफेयर था, इस बात की जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी थी. लेकिन उन्होंने जबरन प्रगति की शादी मैनपुरी के दिलीप से करवा दी. इसलिए प्रगति ने प्लान बनाया कि शादी के बाद वो दिलीप को रास्ते से हटवा देगी, फिर अनुराग से विवाह कर लेगी.

अनुराग पैसे से भी कमजोर है, जबकि दिलीप संपन्न परिवार से था. प्रगति उसके पैसे हड़पना चाहती थी. प्रगति के दिमाग मे था कि वह दिलीप के पैसों से अनुराग के साथ बढ़िया जिंदगी जिएगी. लेकिन वारदात के कुछ दिन बाद ही उसकी पोल खुल गई. फिलहाल, प्रगति, अनुराग और उनके एक साथी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

मामले में अनुराग के परिवार ने उसके लिए सजा-ए- मौत की मांग की और कहा कि वे उसे जेल से रिहा करवाने की कोशिश नहीं करेंगे. वहीं, दिलीप के परिजनों का कहना है कि ‘कातिल’ पत्नी प्रगति को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

औरैया पुलिस के अनुसार, दिलीप 19 मार्च को एक खेत में घायल अवस्था में पाया गया था. 21 मार्च को अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि प्रगति और अनुराग ने दिलीप की हत्या के लिए रामजी चौधरी को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी. दिलीप को गोली मार कर मौत के घाट उतारा गया था.

बता दें कि प्रगति और दिलीप की शादी 5 मार्च के दिन हुई थी. 19 मार्च के दिन दिलीप को गोली मार दी गई थी और उसे खेत में फेंक दिया गया था. इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई. जांच में सामने आया कि दिलीप की पत्नी प्रगति ने ही अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर दिलीप की हत्या करवाई.

Advertisements