औरैया: सुबह राखी बंधवाई, फिर रेप किया… भाई ने चचेरी बहन को गला घोंटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के औरेया में एक भाई ने भाई-बहन के रिश्ते को ही कलंकित कर दिया. यहां भाई ने पहले अपनी चचेरी बहन से रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाई. फिर उसने उसी रात बहन से अपनी हवस की प्यास बुझाई. इतना ही पोल खुल जाने के डर से उसने अपनी नाबालिग चचेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बलात्कारी और हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला औरेया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. 10 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र के गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां 14 वर्षीय बालिका का घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. मृतक नाबालिग किशोरी के पिता ने शव मिलने के बाद बेटी की रेप के बाद हत्या की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस अधीक्षक ने मामले में क्या बताया?

इसके बाद पुलिस अग्रिम जांच करते हुए कार्रवाई में जुट गई. पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अगस्त को बिधूना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव में घर के अंदर एक 14 वर्षीय बालिका का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिधूना कोतवाली पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतका के चचेरे भाई ने कुबूला अपना गुनाह

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका से रेप की पुष्टि हुई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रेप के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद घटना की जांच में लगी बिधूना कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में मृतिका के ताऊ के लड़के सुरजीत ने माना कि उसने ही अपने बहन का रेप और उसकी हत्या की है.

आरोपी ने रात में पी जमकर शराब

आरोपी सुरजीत ने बताया कि मृतिका उसके चाचा की लड़की थी. रक्षाबंधन पर दिन में उसने घर आकर उससे राखी भी बंधवाई थी. वो शराब पीने का आदि है. उस दिन भी रात में उसने जमकर शराब पी. फिर रात में पेट खराब हो जाने के कारण घर के सामने खेत में जाकर शौच किया. इसके बाद वो मृतिका जोकि उस समय खटिया पर सो रही थी, उसके पास पहुंचा.

सुरजीत ने पूछताछ में बताया कि जैसे ही उसने बहन को हाथ लगाया तो वह जाग गई. फिर उसने अपनी चचेरी बहन का मुंह बंद करके अपनी हवस की प्यास बुझाई. फिर पोल खुल जाने के डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया.

 

Advertisements