औरंगाबाद: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अनुग्रह विद्यालय में लगाए गए 70 पौधे, बच्चों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

औरंगाबाद: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शहर के पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय परिसर में 70 पौधे लगाए गए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज शमिल हुए, जिन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए कहा कि स्वस्थ पर्यावरण ही सभ्यता को भोजन एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराएगा. जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें.

जिला उद्यान पदाधिकारी ने बच्चों को बागवानी की आदत बचपन से ही विकसित करने की सलाह दी और कृषि आधारित बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि यह न केवल उन्हें पृथ्वी माता के प्रति सम्मान का भाव देगा, बल्कि व्यवहारिक जीवन में भी उपयोगी होगा. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने जिला उद्यान पदाधिकारी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि उनके सहज सहयोग से विद्यालय को 70 फलदार पौधे तत्काल उपलब्ध कराए गए, जिससे बच्चों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिला.

इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर कृति ने भी बच्चों को संबोधित किया और पौधारोपण हेतु प्रेरित करते हुए विद्यालय प्रशासन की त्वरित पहल की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन अभियान की मास्टर ट्रेनर एवं शिक्षिका मंजु कुमारी ने किया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह आयोजन धरती को संपोषित करने और सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का एक अर्थपूर्ण उत्सव है.

Advertisements
Advertisement