औरंगाबाद: खेल और जागरूकता से भरपूर रहा 7वां दिन, आत्मरक्षा से लेकर साइबर सुरक्षा तक मिली NCC कैडेट्स को ट्रेनिंग

औरंगाबाद: शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में चल रहे 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर CATC – XII में आज इस कैंप के सातवें दिन विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम सुबह सभी कैडेटों को मिस्टर मृत्युंजय और उनके टीम ने जूडो का क्लास लगाया और सेल्फ डिफेंस के तहत जूडो की प्रैक्टिस कराया. इसके बाद ड्रिल पुरे डिसिप्लीन के साथ कराया कराया. आज का मुख्य आकर्षण एनसीसी उड़ान, पटना की टीम रहा. जिसके द्वारा सभी कैडेटों को क्लास लेकर प्रशिक्षण कैप्सूल के बारे में जानकारी दी गई.

साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक, अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) इस तरह का विभिन्न प्रशिक्षण और शैक्षिक संसाधन प्रदान करता है. जिसमे स्वास्थ और तंदुरस्ती, साइबर, सुरक्षा एवं ऑनलाइन की शिक्षा शामिल है. उन्होंने उदाहरण देकर तथ्यों को भी बताया. इसके बाद मिस्टर रितेश, ब्रांच मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक, औरंगाबाद ने एनसीसी कैडेट्स को SBI बैंक के बैंकिंग सेवा और उसके योजनाएं के बारे में अनेक प्रकार की गतिविधियों की जानकारी दी.

इसके बाद पी पाई स्टाफ के द्वारा एनसीसी कैडेटो को फील्ड सिग्नल के बारे में बताए कि यह एक महत्वपूर्ण संचार प्रणाली है, जो सैन्य अभियानो में उपयोग किया जाता है. संध्या में सभी एनसीसी कैडेटो के बीच तरह-तरह के गेम, परेड एवं टग ऑफ वार फाइनल के तहत खेल का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेटों का म्यूजिकल चेयर गेम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इस मौके पर बटालियन एवं कॉलेज के समस्त सैन्य एवं असैन्य कर्मी उपस्थित रहे.

Advertisements