औरंगाबाद: सांसद काफिले की गाड़ी से 5 वर्षीय बच्चा घायल, इलाज के लिए गाड़ी रुकवाकर सांसद ने की भर्ती 

औरंगाबाद: जिले के रफीगंज शिवगंज पथ के वार गांव के समीप औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा के स्काउट पुलिस गाड़ी के चपेट में एक पंचवर्षीय बच्चा आ गया, जिससे वह जख्मी हो गया. घटना के बाद सांसद गाड़ी रुकवा कर घायल को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां से डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया. औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने बताया कि हम लोग शिवगंज से रफीगंज की ओर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे, इसी बीच सड़क पर एक अचानक 5 वर्षीय बच्चा दौड़ते हुए आ गया जो हल्का पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी की चपेट में आ गई.

जिससे वह जख्मी हो गया, परिजनों को सूचना दी गई और इलाज के लिए तत्काल भर्ती करवाया गया. उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि जो भी मदद होगा वह किया जाएगा. हालांकि संसद को मिली जानकारी के अनुसार, एक अति आवश्यक कार्यक्रम में जाना था लेकिन इलाज के लिए वह रुक गए और स्वयं देख रेख में इलाज करवाया. खबर लिखे जाने तक घायल बच्चे की पहचान नहीं हो पाई थी. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आये सांसद से सभी कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह को औरंगाबाद सदर अस्पताल में प्रभार लेने से यहां की व्यवस्था चरमरा गई है.

दोनों जगह का प्रभार होने के कारण रफीगंज में समय समय नहीं दे पा रहे हैं. जिससे मरीजों के इलाज सहित अन्य सभी कार्य में काफी कठिनाई हो रही है. इसलिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह को सीएससी रफीगंज में ही रहने दिया जाये. इस पर सांसद ने सभी चिकित्सा कर्मी एवं उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि जिला पदाधिकारी से इस संबंध में बात करेंगे. बता दें कि डॉ अरविंद कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी है और औरंगाबाद में डीएसओ के प्रभार में कार्य कर रहे हैं. दोनों जगह कार्य होने के कारण रफीगंज सीएससी में समय नहीं दे पाते हैं.

Advertisements
Advertisement