औरंगाबाद: गरीब का आशियाना बना मौत का कारण, दीवार गिरने से दबकर व्यक्ति की मौत

औरंगाबाद: गरीब का बसेरा ही उसका कब्र बन गया. दरअसल, 53 वर्षीय एक व्यक्ति पर मिट्टी का दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौत हो गईं. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के मुड़िला गांव की हैं. मृतक की पहचान गांव निवासी कमरूदीन अंसारी के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे नहाकर कर लौट रहे थे, इसी दौरान उनके घर की कच्ची दीवार भर-भराकर उनके ऊपर गिर पड़ा.

Advertisement

जिसमें दबकर वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिजनों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया और लोगों की मदद से कमरूदीन अंसारी को मलबे से बाहर निकाला. आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए अंबा के एक निजी क्लिनिक में ले गए. जहां के चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दूसरी जगह ले जाने का सुझाव दिया. इसके बाद परिजन सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत अधेड़ व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने बताया कि मृतक ने दो शादियां की थी, पहली पत्नी से दो बेटे और तीन बेटियां हैं. जबकि दूसरी पत्नी से दो बेटे और दो बेटियां समेत कुल नौ संतानें है, जिसमें तीन बच्चों की शादी नहीं हुई है. मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, उसकी मृत्यु से परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है.

Advertisements