औरंगाबाद: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, पहली पत्नी को छोड़ने के बाद की थी दूसरी शादी

औरंगाबाद: आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने जहर खाकर आत्म हत्या कर लिया. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र संघत रोड की है. मृतक की पहचान कपील प्रजापति के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक,आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने आज जहर खा लिया. इसके बाद वह पेट दर्द से वह चीखने-चिल्लाने लगा. परिजनों को जानकारी होने पर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती करवाया गया.

जहां प्राथमिक उपचार बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि कपिल ने दो शादियां की थी. पहली पत्नी कहीं दुसरे जगह चली गई. जबकि दुसरी पत्नी साथ में घर पर रहती है. दुसरी पत्नी से दो बच्चे हैं. एक बच्चे का छह दिन पहले छठीहार था.

वह किसी किराना दुकान में मजदूरी करता था और परिवार का भरण-पोषण करता था. आर्थिक तंगी को लेकर वह डिप्रेशन में रहता था. इसी क्रम शुक्रवार को उसने जहर खा लिया. इधर, परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम करवाएं ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है. वहीं आसपास मातम पसरा हुआ है.

Advertisements
Advertisement