औरंगाबाद : भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने काँग्रेस और राजद की तथाकथित वोट अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उनकी स्वर्गीय माताजी को मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है .उसकी कड़ी शब्दो में निंदा की है.पूर्व सांसद ने कहा कि यह शब्द न केवल निंदनीय है बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है.
देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री को सार्वजनिक मंच से गाली देना संगीन अपराध है.राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नही देखी गई .यह यात्रा अपमान,घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है. यह महागठबंधन के लोगों के द्वारा पहली घटना नही है इसके पहले भी बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे अभद्र बोलने वाले नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित करने का कार्य कर चुके है. इनलोगों का राजनीति स्तर इतना गिर चुका है कि प्रधानमंत्री की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे है.
राहुल गाँधी के नेतृत्व में काँग्रेस की राजनीति बहुत निम्न स्तर पर पहुँच चुका है. उनको यह बर्दास्त नही हो रहा है कि कैसे एक अतिपिछड़ा और गरीब माँ का बेटा 11 वर्षो से प्रधानमंत्री के पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व से देश को निरंतर हर क्षेत्र में विकास कर रहे है और देश को आगे बढ़ा रहे है.ऐसे लोगों को बिहार के लोग कभी माफ नही करेंगे और इसका जबाब इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जबाब देंगे.लोकतांत्रिक देश में विचारों का विरोध करना सबका अधिकार है, लेकिन किसी की माताजी या परिवार को अपमानित करना बेहद शर्मनाक और अस्वीकार्य है. पूर्व सांसद ने दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.