औरंगाबाद: ढिबरा थाना के एएसआई धर्मेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की है. दरअसल, मामला 17 सितंबर की है. ढिबरा थाना क्षेत्र के बालूगंज बाजार में गश्ती के दौरान सड़क पर खड़े बाइक को लेकर वाहन मालिक और एएसआई के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद गश्ती टीम ने बाइक जब्त कर थाना लाया गया और मामले में बढ़ा चढ़ाकर प्राथमिकी दर्ज की गई. इसमें महिला सिपाही ने बाइक सवार पर अभ्रद व्यवहार का भी आरोप लगाया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध में बीते दिनों बालूगंज बाजार बंद रखा.
इस दौरान उत्पन्न विधि-व्यवस्था की समस्या को लेकर मामले में पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के निर्देश पर मदनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में जांच-पड़ताल की गई जिसमें एएसआई धर्मेंद्र यादव दोषी पाए गए. वहीं घटना सत्यापन के बिना ही प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सीडीपीओ के जांच प्रतिवेदन में आए तथ्यों एवं साक्षियों के विवेचना के आधार पर दोषी पाते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं प्रभारी थानाध्यक्ष से विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई हैं.
सीडीपीओ ने बताया कि घटना को लेकर वर्तमान स्थिति समान्य है और दर्ज प्राथमिकी में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं. पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, आदेश उल्लंघन अथवा अनुशासनहीनता को कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा. पुलिस बल के प्रत्येक पदाधिकारी एवं कर्मियों से अपेक्षा है कि वे कानून व्यवस्था की रक्षा, आमजन की सुरक्षा तथा पारदर्शी पुलिसिंग के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगें.