औरंगाबाद: जम्होर थाने की पुलिस ने शनिवार सुबह 10 बजे चित्रगोपी के पास जरही तालाब से एक युवक के शव को बरामद किया है. शव बरामदगी के बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से शव के शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई. शव के पहचान नहीं होने के बाद पंचनामे की प्रक्रिया पूरी करते हुए पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.
जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जरही तालाब में एक शव तैर रहा है. सूचना पर पहुंचकर शव को तालाब से निकाला गया. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. जिसके लिए आसपास के थाने को सूचना दी गई है. उन्होंने बताया शव दो दिन पुराना है और युवक यहां कैसे पहुंचा, उसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा. पहचान हो जाने पर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. यदि पहचान नहीं होती है तो 72 घंटे बाद शव का सरकारी प्रावधानों के तहत अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा.