औरंगाबाद: तालाब से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पूर्व में उस जगह से मिला था नरमुंड

औरंगाबाद: तालाब से अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर-देव रोड़ पर स्थित जलवन के समीप की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है, हालांकि अब तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव 72 घंटों के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. इस दौरान पहचान न होने पर शव का सरकारी प्रक्रिया के तहत अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की शव तालाब से बरामद किया गया है और पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मृतक लुंगी और कमीज़ पहने हुए है. मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है. प्रथम दृश्यता के अनुसार शौच के दौरान पैर फिसलने से अधेड़ व्यक्ति गहरे पानी में जा गिरे और डूबने से मौत हो गई होगी. शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.

इस दौरान पता लगाया जा रहा है, मृतक कहा का रहने वाले है और वह कहा जा रहे थे. विदित हो कि उस तालाब के समीप एक ओझा-गुणी द्वारा अपने तांत्रिक शक्तियों की सिद्धि के लिए गुलाब बिगहा निवासी युगल यादव को नर बलि दी थी और शव को छुपाने के लिहाज से उस दिन देर रात होलिका में शव को जलाया था. भेद खुलने पर तांत्रिक को पुलिस ने जेल भेज दिया था।

Advertisements